ग्वालियर पश्चिम वाक्य
उच्चारण: [ gavaaliyer peshechim ]
उदाहरण वाक्य
- बृजेंद्र तिवारी इस चुनाव में भी मैदान में थे, जबकि भाजपा के अनूप मिश्रा यहां का मैदान छोड़कर ग्वालियर पश्चिम सीट से लड़े और कांग्रेस के भगवान सिंह यादव को हराकर विधानसभा में पहुंचे ।
- दिनांक 30 अक्टूबर को ग्वालियर क्षेत्र में कोटेश्वर तिराहा मंदिर से उरवाई गेट दोनो तरफ, ग्वालियर पश्चिम उपनगरीय क्षेत्र में राममंदिर चौराहा से कैलाश टॉकीज, डिलाईट टॉकीज, चित्रगुप्तगंज तथा उपनगरीय पूर्व क्षेत्र में गोला का मंदिर, सात न.च ौराहा दोनो तरफ का मार्ग तक का पेच रिपेयरिंग का कार्य किया जायेगा।
- जिसके तहत निगमायुक्त श्री विनोद शर्मा के निर्देशानुसार आज 29 अक्टूबर को ग्वालियर क्षेत्र में किलागेट चौराहा से सेवानगर पार्क तक, ग्वालियर पश्चिम उपनगरीय क्षेत्र में मोर बाजार से दानाओली, मोची ओली नई सड़क तक तथा उपनगरीय पूर्व क्षेत्र में जिला न्यायालय से खूबी की बजरिया छप्पर वाला पुल तक पेच रिपेयरिंग का कार्य किया गया।
- वहीं दिनांक 25 अक्टूबर को ग्वालियर क्षेत्र में दुर्गादास राठौर प्रतिमा स्थल से चार शहर का नाका तक, ग्वालियर पश्चिम उपनगरीय क्षेत्र में मैथलीशरण गुप्ता चौराहा से खुर्जे वाला मौहल्ला दौलतगंज तक एवं केन्द्रीय मुद्रणालय से माधवगंज चौराहा चिटनिस की गोठ दर्जी ओली तक तथा उपनगरीय पूर्व क्षेत्र में मेडीकल कॉलेज चौराहे से दाल बाजार तिराहा एवं नाका चन्द्रबदनी तिराहा से नहर वाली माता रोड तक पेच रिपेयरिंग का कार्य किया जायेगा।